पंजीकृत निर्माण श्रमिको के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने से संबंधित जिलाधिकारी ने की बैठक

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही राजेश जायसवाल

भदोही 29 जुलाई 2022:- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में पंजीकृत निर्माण श्रमिको के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक की।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा जनपद भदोही में 35956 श्रमिकों का डाटा उपलब्ध कराया गया हैं जिनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिनका विकास खंडवार नगर निकायवार उपलब्ध डाटा है। विकास खंड ज्ञानपुर में 8693, भदोही में 3663, डीघ में 8172, सुरियावां में 1938, औराई में 8650, अभोली में 4604, तथा नगर निकायों में ज्ञानपुर में 93, गोपीगंज 401, भदोही में 142, नई बाजार 25, सुरियावां 16, घोसीया 17, खमरिया 382 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने है।
आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य सीएससी /वी एल ई के माध्यम से किया जाना है जिस हेतु सभी विकास खंड एवं नगर निकाय कार्यालय पर कैंप आयोजित हो रहे है। आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी को प्राप्त करने का निर्देश दिया। खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से सभी ग्राम पंचायत अधिकारीयो को लक्ष्य की प्राप्ति सक्रिय किया जाना उचित होगा, इस प्रकार नगर निगम के संबंध में भी कार्रवाई की जानी है। जिला पूर्ति अधिकारी के अस्तर से समस्त कोटेदारों को सक्रिय जाना है जिनके माध्यम से स्थानीय निवासी निर्माण श्रमिक उनका डाटा प्राप्त हुआ है प्रेषित करते हुए सभी का अपमान गोल्डन कार्ड बनवाया जाए।
ई ड्रिस्ट्रिक मैनेजर सभी सक्रिय सीएससी वी एल ई को निर्देशित करते हुए आयुष्मान गोल्डन कार्ड हेतु उपलब्ध डाटा के श्रमिको का कार्ड बनवाया जाना
सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *