प्रयागराज से आंतपुरी की रिपोर्ट
नो एंट्री के कारण लाखों के सब्जी का नुकसान किसान ने लगाया पुलिस प्रशासन पर आरोप
मंडी तक नहीं आ पा रहा है इन किसानों का सामान
प्रयागराज के मुंडेरा मंडी किसानों और आढ़तियों ने किया विरोध
सब्जी और टमाटर सड़कों पर फेंक कर किया विरोध
किसानों का आरोप उनकी सब्जियों का सही समय पर मंडी में ना आने जाने की वजह से हो रहा है नुकसान
सही समय पर सब्जी ना पहुंचने पर मंडी में किसानों की सब्जी के नहीं मिल रहा है खरीदार
किसान और आढ़तियों का आरोप पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मी किसानों की आने वाली गाड़ियों से कर रहे हैं अवैध वसूली
पैसा लेकर गाड़ी को आने दे रहे हैं मंडी तक
पैसे ना देने पर सब्जी से भरी गाड़ियों को चौकी के पास है रोक रहे
प्रयागराज के घूरपुर थाना, बमरौली चौकी, नैनी पुल चौराहे पर रोके जा रहे हैं किसानों की गाड़ियों में भरी सब्जियां
मुंडेरा मंडी में प्रदर्शनकारियों ने उठाई मांग अवैध वसूली रोकी जाए
यह भी आरोप कांवरियों के नाम सब्जी से भरे ट्रक वालों को रहे है पुलिसकर्मी रोक
पैसा देने पर ही गाड़ी आगे जाने देने का आरोप