नेपाली जंगली भैंस बने लोगों की जान के दुश्मन

अजीत यादव तहसील प्रभारी पड़रौना

नेबुआ नौरंगिया रिजर्व में शिकारियों की बढ़ती दखल से वन्य जीव भटककर आबादी में आ जा रहे हैं। इससे वन्य जीवों और मानव जीवन के लिए खतरा उत्पन्न होता जा रहा है। इन दिनों जंगली भैंसा भटककर आबादी की तरफ आ गए हैं। कई लोगों को जंगली भैंस घायल कर चुके हैं। बाइक देखकर ये आपा खो दे रहे हैं। इसे देखते हुए राहगीर इन क्षेत्रों से गुजरने से परहेज कर रहे हैं। जबकि वन विभाग अलर्ट पर है।
बिहार प्रांत के 855 वर्ग किलोमीटर में फैले वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से अक्सर वन्य जीव भटककर जिले के आबादी में चले आते हैं। कुछ माह पहले आबादी में आकर बाघ, तेंदुआ और अन्य हिंसक पशु नुकसान पहुंचा चुके हैं। इन दिनों जंगली भैंसा के झुंड ग्रामीणों के लिए काल बने हुए हैं। एक सप्ताह में खड्डा थानाक्षेत्र की सीमा से सटे बिहार के मदनपुर वन क्षेत्र से सटे गोबरहिया गांव के पास भैंसों ने अचानक हमला कर मुन्ना मुसहर, जितेंद्र महतो और भोला कुशवाहा को घायल कर दिया था। बलुआ गांव में बाइक देख जंगली भैंस भड़क गए और हमला कर दिया। बाइक सवार ने किसी तरह भागकर जान बचाई, लेकिन बाइक को भैंसों ने पटक पटककर तोड़ डाला। एक माह पहले जंगली भैंस के झुंड ने एक किसान को मार डाला था। इस नई आफत से बचाव के लिए वन विभाग अलर्ट पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *