अजित यादव तहसील रिपोर्टर पड़रौना
, कुशीनगर। खड्डा नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 आजाद चौक पर एक व्यक्ती छत से सीढ़ी रास्ते नीचे उतर रहा था
कि अचानक पैर फिसल गई और गिर कर चोटिल हो गया। परिजन तत्काल खड्डा के एक निजी अस्पताल में लेकर भर्ती कराएं। जहां इलाज शुरू हुआ। लेकिन भर्ती करने के बाद डाक्टर मरीज को छोड़कर घंटो तक कही चले जानें के कारण ईलाज के अभाव में मौत हो गई। खड्डा नगर पंचायत वार्ड नंबर 4 आजाद चौक निवासिनी राधिका ने बताई कि मेरे पति अर्जुन बीते रात छत के सीढ़ी के रास्ते नीचे उतर रहे थे। तभी अचानक पैर फिसल गया और लड़खड़ाते हुए निचे आ गए। जिन्हे सिर में गंभीर चोट लग गई। आनन-फानन में खड्डा के एक अस्पताल शकुंतलम हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराए। पीड़ित महिला का आरोप हैं कि डाक्टर ने घायल व्यक्ती का ईलाज के लिए भर्ती कर घंटो गायब हो गए। जिनके लापरवाही के चलते इलाज के अभाव में मौत हो गई। मौत की सुचना जब डाक्टर को मिली तो आनन फानन में अस्पताल पहुंचकर मृत मरीज को ईलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा रेफर किया। वहा जानें पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पीड़ित गरीबी मृत अर्जुन की पत्नी राधिका ने डॉक्टर पर लापरवाही का लापरवाही से मौत का आरोप लगाई है। पीड़ित महिला ने खड्डा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार की हैं।