नई दिल्ली: मुकेश अंबानी और उनकी फैमली को मिले सुरक्षा – सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने बिजनेसमैन और रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मुंबई में मिलने वाली सुरक्षा को जारी रखने का आदेश दिया है। इस मामले की सुनवाई चीफ़ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता में हुई। जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हिमा कोहली भी बेंच का हिस्सा थे। दरअसल, केन्द्र सरकार रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के परिवार को सरकारी सुरक्षा प्रदान कराती है।