दिग्विजय उपाध्याय की रिपोर्ट व वीडियो क्लिप
बच्चे का वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो क्लिप की फ़ोटो
आज सुबह “देवबन्द” जो कि (अतिसंवेदनशील जगह हैं) में “कावड़ियों” के “ट्रक” के नीचे एक “मुस्लिम” शख्स की मौत हो जाती हैं जिसको लेकर बवाल खड़ा हो गया कि “कावड़ियों” ने जानबूझ कर इस व्यक्ति को मारा हैं पुलिस ने सभी “कावड़ियों” के खिलाफ केस तुरत दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी लेकिन भला हुआ एक बच्चे का जो एक जगह खड़ा होकर “कावड़ियों” की “झांकी” की विडीयो बना रहा था और ये घटना भी उस बच्चे के मोबाइल में कैद हो गई वीडियो में सामने आया कि मरने वाला “मुस्लिम” शख्स जानबूझ कर “कावड़ियों” के ट्रक के पिछले पीहिये के नीचे कूद गया और उसकी मोके पर ही मौत हो गई चूंकि “देवबन्द” अति संवेदनशील जगह हैं ऐसी घटना से जातिय दँगा भड़ने की पूरी पूरी सम्भावना रहती हैं लेकिन इस बच्चे की बनी वीडियो से मामला शांत हो गया लेकिन सोचने वाली बात ये हैं कि आखिर मरने वाले “मुस्लिम” शख्स ने सुसाइड करने के लिए “कावड़ियों” का ही ट्रक को क्यो चुना कही ये कोई सोची समझी साजिश तो नही थी