Reported By M.D Rashid
Varanasi News : आगामी आने वाले त्यौहार दिवाली छठ और देव दीपावली के मद्देनज़र आज नाविकों के साथ जल पुलिस चौकी पर एक बैठक आहूत की गई जिसमें नाविकों को हिदायत दी गयी कि नावों पर क्षमता से ज्यादा सवारी नहीं बैठाना है, बिना लाइफ जैकेट के कोई भी सवारी नहीं बैठाना है।
नियम कानून के अंतर्गत ही सभी नाविक रह कर नावों का संचालन करेंगें। नविकों को सख्त हिदायत दी कि जो भी नियमों का उलंघन करेगा उसके ऊपर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह चौकी प्रभारी दशाश्वमेघ, आर. पी. सिंह और मदनपुरा चौकी प्रभारी गौरव पाण्डेय रहे।नविको की भी उपस्थिति रही।