थाना पुलिस व सत्ताधारी नेताओं की मिलीभगत से हो रहा हैअबैध खनन
सीबीगंज:- क्षेत्र में थाना पुलिस की सांठगांठ से लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर क्षेत्रवासियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। शिकायत को संज्ञान लेते हुए खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी से भरी ट्राली को कब्जे में ले लिया। वहीं मौके से अन्य ट्रालियां व जेसीबी फरार हो गई। पूरे दिन इसको लेकर सांठगांठ चलती रही। लेकिन नतीजा शून्य रहा।
बताया जाता है।कि सीबीगंज क्षेत्र में पुलिस की सांठगांठ से लगातार अवैध खनन हो रहा है। इस अवैध खनन के चलते कई छोटी बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें कुछ लोग तो मौत की आगोश में सो गए तो वहीं कुछ आज भी विकलांगता भरा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्षेत्र के एक गांव में लगातार पुलिस की नाक के नीचे अवैध खनन चल रहा है। दिन व रात कभी भी इन मिटटी भरी ट्रालिओं को गांव देहात की संकरी गलियों से गुजरते हुए देखा जा सकता है। जिससे क्षेत्र में धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। क्षेत्रवासी लगातार पुलिस से इस अवैध खनन को लेकर शिकायत कर रहे थे। लेकिन उनकी एक नहीं सुनी जा रही थी। इस पर सभी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की। उच्च अधिकारियों के आदेश पर जिला खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मिट्टी भरकर जा रही एक ट्राली को कब्जे में ले लिया। वहीं अन्य ट्राली व जेसीबी मौके से फरार हो गई। खनन अधिकारी ने ट्राली को थाना सीबीगंज पर खड़ा करा कर कार्यवाही शुरु कर दी। क्षेत्र वासियों का कहना है।कि यह खनन सत्ता पक्ष के एक नेता के इशारे पर किया जा रहा है।
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली