शिवरामपुर डंगहरिया थाना मिर्जामुराद की घटना
अनिल पाल पुत्र स्व, संतलाल पाल उम्र 22 वर्ष के हैं। वह बाइक से सवार थे। अपने बाइक को काफी स्पीड में चला रहे थे। जो एकाएक डिवाइडर से बाइक टकरा गई। और उनकी बाइक टकराने के बाद तीन से चार बार गाड़ी उलट-पुलट हुई और उनके सर में भी काफी गंभीर रूप से चोट लगी जिससे वह काफी सीरियस हैं।

उनकी बाइक को देखकर ऐसा लग रहा है। की वे काफी स्पीड में थे। और वहां पर तुरंत 108 नंबर बुलाया गया। इनको 108 नंबर से सेवापुरी सरकारी हॉस्पिटल में भेज दिया गया । मौके पर वहां जितने भी भाई थे उनके द्वारा सहयोग किया गया।
पत्रकार आशीष कुमार