चुनार कोतवाली क्षेत्र के सराय टेकउर मोहल्ला निवासी 38 वर्षीय रमेश वर्मा पुत्र कल्लूराम वर्मा और 26 वर्षीय चुन्ना पुत्र घुट्टर दोनों बाइक से इमिलियाचट्टी किसी काम से गए थे। रात लगभग साढ़े बारह बजे एक बाइक पर सवार दोनों युवक वापस घर लौट रहे थे। बाइक सवार जैसे ही खानज़ादीपुर गांव के पास पहुंचे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया और उसी ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट