लखिनपुर से तीर्थ कश्यप की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी।
इन्द्रा मनोरंजन पार्क के पास तेज रफ्तार ईटो से भरी ट्राली ने छोटा हाथी में मारी जोरदार टक्कर छोटे हाथी के उड़े परखच्चे, तथा एक की मौके पे मौत। ड्राइवर मुबारक ग्राम मलिगँवा बेहजम निवासी के काफी चोटे आयी है तथा उनके छोटे लड़के मुजाहिद 18 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
थाना सदर कोतवाली चौकी क्षेत्र महेवा गंज का मामला,, मौके पर पुलिस बल मौजूद