रथयात्रा मेला शिविर मे स्काउट
वाराणसी। तीन दिवसीय विश्व प्रसिध्द रथयात्रा मेला मे जन सहायता के उद्देश्य से स्काउट के सहयोगी ने शिविर लगाए हुए है ।शिविर का उद्घाटन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अवनीश शुक्ला ने किया। तीन दिवसीय रथयात्रा मेला मे डा मीना कुमारी संयोजन मे स्काउट गाइड के स्वयम् सेवक जनसेवा मे लगे रहेगे।
वाराणसी से ऋषि देव उपाध्याय की रिपोर्ट