भदोही,औराई : कोठरा गांव के पास डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार मीरजापुर के पुरजागिर निवासी उत्कर्ष (22) की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुरजागिर निवासी राकेश मिश्र का पुत्र उत्कर्ष बाइक से लठियां, चौरी गांव में अपने दोस्त अंकित तिवारी के यहां निमंत्रण में जा रहा था। दूसरी बाइक से उसका दोस्त आदित्य भी था। कोठरा के पास आदित्य की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। बाइक से आगे चल रहा उत्कर्ष पीछे मुड़कर देखने लगा, इसी बीच उसकी बाइक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बाइक से गिरते ही वह काफी दूर तक घिसटता रहा। उसके सिर में चोट लग गई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल आदित्य का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सतीश कुमार मौर्या की रिपोर्ट