डंफर आटो की टक्कर में दो की मौत छः घायल

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

रांग साइड से सवारी लेकर जाने से हुआ हादसा

बालू लदी ट्रक को खाली डंफर ओवर टेक कर रहा था की रांग साइड से आ रही ऑटो से हो गई भीषण टक्कर ,टक्कर से उड़े आटो के परखचे

चुनार कोतवाली क्षेत्र के भौरही स्थित पालटेकनिक कालेज के पास ऑटो डंफर आमने सामने भीषण टक्कर में दो की मौत छ गंभीर रूप से घायल हो गए । मृतक पिंकी कनौजिया उम्र 27 वर्ष पत्नी अविनाश चौधरी रतनगंज मिर्जापुर जो प्राथमिक विद्यालय खुनका नरायनपुर में अध्यापिका है दूसरा आशीष पाल पुत्र सोनू पाल निवासी फरीदपुर रोहनिया वाराणसी बरगवां गांव मौसी के यहां 19 मई को शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था दोनो का घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दुर्घटना में 1इद्रीश पुत्र हाशिम निवासी भौरही ऑटो चालक, 2रेखा पाल 20 पसईया डगमगपुर पड़री, 3सुदामा 50 वर्ष निवासी कछवा,4 संगीता पाल, सरैया सिकंदरपुर 5सलामत पुत्र यूसुफ औराई ,6 सुनगंगा 27 वर्ष पत्नी सोना विश्वकर्मा सभी ऑटो बैठकर चुनार से मिर्जापुर तरफ जा रहे थे की भंवरा ही गांव के पास पहुंचने पर सामने से आ रहे बालू लदी ट्रक को डंपर ने ओवरटेक करते समय ऑटो से टक्कर हो गई इसमें ऑटो के पक्षी उड़ गए वहीं ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई छ गंभीर रूप से घायल हो गए ।चुनार पुलिस 4 घायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चचेरी मोड़ ले गई जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया वही दो का इलाज स्थानीय प्राइवेट अस्पताल कराया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *