ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
मिर्जापुर पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर घाटी में ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भर्ती कराया। युवक को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर ईट पत्थर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया ।
चुनार के गौरा गांव निवासी 23 वर्षीय संध्या कुमारी स्कूटी से अहरौरा दर्शन पूजन करने गई थी। वहां से वापस घर लौट रही थी। स्कूटी 26 वर्षीय मनोज कुमार चला रहा था। वापस लौटते समय अहरौरा जमुई मार्ग पर स्थित सोनपुर घाटी में तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने संध्या को मृत घोषित कर दिया ।