इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्जापुर से
पड़री थाना क्षेत्र के पहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़री थाना क्षेत्र के इमरती गांव निवासी 22 वर्षीय अर्चना यादव पत्नी मनोज यादव की पहाड़ा रेलवे स्टेशन के पास सुबह लगभग साढ़े सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आस पास के लोगों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की सूचना पर मृतका के परिजन भी पहुंच गए। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पड़री थानाध्यक्ष माधव सिंह ने बताया कि महिला रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रही थी। इसी बीच अप लाइन पर ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।