सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट
पिसावां (सीतापुर)। ट्रिपलिंग कर रहे युवकों की बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पिसावां थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात कोटारी देवकली गांव के पास बाइक सवार तीन युवक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गए। इस हादसे मेेें ग्राम सैदापुर निवासी उमेश उर्फ गुड्डू (35) व उनके गांव के ही साथी राहुल (28), कुलदीप (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनो घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया जहां से तीनों को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान उमेश उर्फ गुड्डू की मौत हो गयी। एसओ अमित भदौरिया ने बताया कि हादसे के समय यह युवक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।