आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
ड्रम्डगंज हलिया
आज दिनांक 12.3.22 को समय 5:30 बजे शाम को बड़का घुमान ड्रमंड गंज थाना हलिया आंध्र प्रदेश से ट्रक पर मुसम्मी लादकर वाराणसी जा रहा था जिस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण बोलेरो में टक्कर मार दिया जिससे बोलेरो भी पलट गई तथा स्वयं ट्रक पलट गया ट्रक के चालक व सहचालक दोनों मौके से फरार हो गए हैं।

बोलेरो में बैठे दुर्गा सिंह वैश्य पुत्र लक्ष्मण प्रसाद वैश्य निवासी चितरंगी थाना चितरंगी जिला सिंगरौली उम्र 70 वर्ष, भाई लाल गुप्ता पुत्र अज्ञात निवासी चितरंगी,व कमला देवी गुप्ता पत्नी भाई लाल गुप्ता निवासी चितरंगी थाना चितरंगी जिला सिंगरौली को चोटे आई हैं ।बोलेरो चालक श्रीनिवास बैश पुत्र बसंत लाल निवासी देवरी थाना गढ़वा जिला सिंगरौली मौके पर मौजूद छोटहिलो को निजी वाहन से उपचार हेतु परिचितों के साथ प्रयागराज भिजवाया गया मौके पर पलटी हुई वाहनों को जेसीबी बुलवाकर सड़क के किनारे कराया जा रहा है लाइन आडर के कोई समस्या नहीं है मौके पर पुलिस बल मौजूद है।