ट्रक डीसीएम की टक्कर में डीसीएम चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल

  • डीसीएम चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज के पास हुआ हादसा

ड्रमंडगंज । हलिया थानांतर्गत ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के देवहट स्थित रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की चार बजे भोर ट्रक में डीसीएम की पीछे से हुईं जोरदार टक्कर में डीसीएम के सहचालक की मौत हो गयी। जबकि डीसीएम के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने डीसीएम में फंसे चालक और खलासी को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेज दिया। दुर्घटना में मृत डीसीएम का 26 वर्षीय सहचालक कान्हा नागजी पुत्र नागजी मारवाड़ पचोड़ा पाढ़ा थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र का निवासी है। गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय डीसीएम चालक सुदर्शन सुभाष पाटिल पुत्र सुभाष पाटिल विखरन थाना सिरपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र तथा 25 वर्षीय खलासी जय किशन पुत्र रोहित दास पावरा डाडा खेड़ा थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के निवासी हैं। चौकी प्रभारी रामबहादुर राय ने बताया कि‌ भोर में ईंट लादकर ‌एक ट्रक मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रही एक खाली डीसीएम की ट्रक के पिछले हिस्से में जबरदस्त टक्कर हो गयी। पुलिस ने घायल चालक और खलासी को अस्पताल भेजने के बाद मृत सहचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • डीसीएम चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल
  • राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज के पास हुआ हादसा

ड्रमंडगंज । हलिया थानांतर्गत ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के देवहट स्थित रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग फोर लेन ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार की चार बजे भोर ट्रक में डीसीएम की पीछे से हुईं जोरदार टक्कर में डीसीएम के सहचालक की मौत हो गयी। जबकि डीसीएम के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने डीसीएम में फंसे चालक और खलासी को किसी तरह बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी लालगंज भेज दिया। दुर्घटना में मृत डीसीएम का 26 वर्षीय सहचालक कान्हा नागजी पुत्र नागजी मारवाड़ पचोड़ा पाढ़ा थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र का निवासी है। गंभीर रूप से घायल 24 वर्षीय डीसीएम चालक सुदर्शन सुभाष पाटिल पुत्र सुभाष पाटिल विखरन थाना सिरपुर जिला धुलिया महाराष्ट्र तथा 25 वर्षीय खलासी जय किशन पुत्र रोहित दास पावरा डाडा खेड़ा थाना सांगवी जिला धुलिया महाराष्ट्र के निवासी हैं। चौकी प्रभारी रामबहादुर राय ने बताया कि‌ भोर में ईंट लादकर ‌एक ट्रक मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी। उसी दौरान पीछे से आ रही एक खाली डीसीएम की ट्रक के पिछले हिस्से में जबरदस्त टक्कर हो गयी। पुलिस ने घायल चालक और खलासी को अस्पताल भेजने के बाद मृत सहचालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आत्मा प्रसाद वरिष्ठ पत्रकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *