जिलाधिकारी ने बाल विवाह रोकने का दिए निर्देश

आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों की ली बैठक

मिर्जापुर, संवाददाता
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद में बाल विवाह के रोकथाम तथा समाज में पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के प्रति लोगो में जागरूकता व निगरानी करने के लिए अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा भी उपस्थित रहें। अपर जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग तथा बाल श्रम से सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में तीन मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले सम्भावित बाल विवाहो पर निगरानी बनाये रखने तथा उन्हे रोकने की रणनीति तैयार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि बाल विवाह की पहचान करने के लिये सभी पुलिस थानो व सम्बन्धित बाल कल्याण विभाग, पुलिस अधिकारियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को रिपोर्ट करेगें। उन्होने कहा कि बाल विवाह समाज पर अभिशाप है। इसको रोकने के लिये शासन से विशेष प्रयास किये जा रहे है। साथ ही लोगो में जागरूकता लाने के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होने कहा कि कम उम्र की दुल्हन के लिये स्वास्थ्य एवं शिक्षा सम्बन्धी अनेक समस्याए उत्पन्न होती है।उन्होने कहा कि लड़की और लड़के दोनो के लिये शिक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए न कि शादी ताकि लड़की और लड़का कमाने वाले सदस्य बन सके और अपना सुखमय जीवन यापन व्यतीत कर सके। उन्होने कहा कि लड़कियो की उम्र 18 वर्ष तथा लड़के की 21 वर्ष से पहले शादी कानून अपराध है। यदि ऐसा कही पाया जाता है तो बाल विवाह किया जा रहा है तो दोनो परिवारो के जिम्मेदार व्यक्तियो को 02 वर्ष की सजा और एक लाख जुर्माना करने का प्रावधान है। जो व्यक्ति इस तरह के विवाह में शामिल हो या शादी के बारे में जानकारी है लेकिन पुलिस को रिपोर्ट नही करते है उनके विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज करते हुए दो वर्ष की सजा और एक लाख जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान हैं। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि महिला कल्याण विभाग ग्राम पंचायतो के सभी ग्राम प्रधानो से भी समन्वय स्थापित करते हुए ऐसे परिवारो की पहचान कर 03 मई को विवाह समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रहे है। उनकी जाॅच कर यह सुनिश्चित कराए कि कोई दूल्हा या दुल्हन बच्चे नाबालिंग नही है। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी ने बाल विवाह रोकने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

सफेद लाइन के अंदर वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई

मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा ने नगर में जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये इसके लिए दो/चार पहिया वाहनो चालको से अनुरोध किया कहा कि नगर के बाजारो एवं प्रमुख चौराहो के पास सड़क के सफेद लाइन के अन्दर गाड़ियो को न खड़ा करे, पुलिस ने नगर के बाजारो एवं प्रमुख चौराहो विशेष कर संकटमोचन तिराहा मार्ग, साई मन्दिर, वासलीगंज मार्केट, शुक्लहा तिराहा/तहसील तिराहा, त्रिमुहानी, सिविल लाइन अशोका स्वीट के सामने, रमईपट्टी सहित अन्य प्रमुख चौराहो व बाजारो में विशेष निगरानी बरती जा रही है। उन्होने कहा कि वाहन चालक अपने वाहनो को सफेद लाइन के बाहर खड़ी करे ताकि जाम की स्थिति से बचा जा सके। उन्होने सख्त हिदायत देते हुये कहा कि सफेद लाइन के अन्दर गाड़ी खड़ी करने पर कड़ी कार्यवाही करते हुये गाड़ियो को सीज कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *