इमिलिया चट्टी (मिर्जापुर)अनुज त्रिपाठी की रिपोर्ट
जरगो जलाशय में शनिवार की शाम नहाने के दौरान चंदौली के मुगलसराय निवासी।
राकी उर्फ शाहनवाज 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद अली निवासी मुस्लिम महाल मुगलसराय।
गहरे पानी में चले जानें से डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
चंदौली के मुगलसराय से एक परिवार पिकनिक मनाने के लिए जरगो जलाशय पर शनिवार को आया हुआ था। पिकनिक मनाने के दौरान युवक राकि पानी में चला गया और डूब गया।
युवक के डूबने की जानकारी मिलने पर अन्य साथियों ने उसे बाहर निकाल कर निजी चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में ले जानें के दौरान युवक की देर रात मौत हो गई।
घटना के समय डूबे युवक को जब ले जाया गया तो उस दौरान साथ में आई महिलाओं वही छूट गई थी। डूबे युवक की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर देर से पहुंची थीं। और महिलाओ को आटो से बैठाकर उनके घर को भेजवा दिया था। लेकिन डूबे युवक के बारे में पुलिस ने न ही कोई जांच किया और न ही कोई कार्यवाही किया।
युवक के मौत होने के बाद भी पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम तक कराना भी उचित नहीं समझा। रविवार को स्वजनो ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।