ब्यूरो भदोही
जनपद भदोही
◆जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही
◆क्राइम ब्रांच व थाना कोतवाली भदोही टीम को मिली सफलता
◆अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित उसके 03 अन्य साथी चढ़े पुलिस के हत्थे
◆366 पेटी (3210 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब (बाटम्स अप ब्रांड्स व्हिस्की ) विभिन्न प्रकार के बरामद
◆तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक 06 चक्का व 01अदद क्रेटा (सफेद कार) बरामद
◆हरियाणा व चन्डीगढ़ से देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय रहता है यह गैंग

◆कुल बरामदगी लगभग 62 लाख रूपये
भदोही । जनपद के रास्ते से हो रही अबैध शराब तस्करी पर भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित उसके 03 अन्य साथी चढ़े पुलिस के हत्थे ,366 पेटी (3210 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब (बाटम्स अप ब्रांड्स ) (बाटम्स अप ब्रांड्स व्हिस्की ) विभिन्न प्रकार के बरामद , तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक 06 चक्का व 01अदद क्रेटा (सफेद कार) बरामद , हरियाणा व चन्डीगढ़ से देश के विभिन्न प्रदेशों में सक्रिय रहता है यह गैंग ,कुल बरामदगी लगभग 62 लाख रूपये

शासन के प्राप्त निर्देश के अनुसार प्रदेश में अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के अनुक्रम में डा0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते हो रहे अवैध शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ- साथ क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।
उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भदोही के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही की टीम द्वारा इन्द्रामिल चौराहा के पास जीवनदीप हास्पिटल से पहले समय करीब 23.33 बजे रात्रि अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गैंग के सरगना सहित उसके 03 अन्य साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तस्करी का 366 पेटी (3210 लीटर) अवैध अग्रेजी शराब (बाटम्स अप ब्रांड्स व्हिस्की ) विभिन्न प्रकार के बरामद ,तस्करी में प्रयुक्त 01 अदद ट्रक 06 चक्का व 01अदद क्रेटा (सफेद कार) बरामद करने में सफलात प्राप्त हुई है ।

पूछताछ में खुले राज-
पूछताछ के दौरान गैंग के सरगना कुलदीप शर्मा व राजन विक्रम दहिया नें बताया कि हम लोगों का एक संगठित शराब तस्करी का गिरोह है जो हरियाणा व चण्डीगढ़ से नकली शराब जिसमें अखाद्य प्रदार्थ एवं मानव के अपकर पदार्थ मिलाकर अप मिश्रित करते हुए यूरिया ,केमिकल स्प्रिट ,रंग मिलाकर तथा फर्जी क्यू आर कोड लगाकर बाटम्स अप ब्रांड का लेबल लगाकर नकली शराब बनाकर जो जहरीली भी हो सकती है पेटी में भरकर देश के विभिन्न राज्यों में ऊँची कीमत कमाने हेतु वाहनों से तस्करी का काम करते है । हम लोगो के पास शराब , ट्रक एवं क्रेटा कार से सम्बन्धित का कोई भी कागजात मौजूद नही है । बिक्रि के पश्चात जो पैसा हमें मिलता है उसे हिस्सेदारी के अनुसार आपस में बटवारा कर लेते है । प्राप्त पैसों से गैंग के सभी सदस्य अपने तथा अपने परिवार का आर्थिक व भौतिक सुख-सुविधाओं में खर्च करते है । आज हमलोग पानीपथ हरियाणा से अवैध शराब तस्करी कर बिहार बेचने जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.कुलदीप शर्मा पुत्र भागीरथ शर्मा निवासी प्लाट न0 40/1-A2 ब्लाक धर्मापुर नजफगढ नई दिल्ली
- राजन विक्रम दहिया पुत्र श्री इन्दर सिंह दहिया निवासी म0न0 95 ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ नई दिल्ली
- राकेश जाट पुत्र अतर सिंह जाट निवासी मुरादपुर टेकैना थाना बन्हो अकबर पुर जिला रोहतक हरियाणा
- नरेश राजपूत ( ट्रक चाकल ) पुत्र स्व0 प्यार सिंह निवासी ग्रा0 चांदनी थाना कौरा राही जिला सिरगौर हिमांचल प्रदेश
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास पता किये जा रहे है ।
गिरफ्तारी का स्थान – इन्द्रामिल जीवनदीप हास्पिटल से पहले दिनांक – 18.05.22 समय- 23.33 PM
यह हुई बरामदगी
1-अग्रेजी शराब नाजायज व नकली बाटम्स अप ब्रांड्स व्हिस्की 366 पेटी (3210 लीटर) ,कीमती लगभग-40 लाख रूपये
2- तस्करी में प्रयुक्त 01अदद ट्रक 06 चक्का रजि0 न0 HP 64/3187 ,कीमती लगभग -10 लाख रूपये
3- तस्करी में प्रयुक्त 01अदद क्रेटा नं0 DL 10 CG 3406 सफेद कार, कीमती लगभग-12 लाख रूपये
कुल बरामदगी की कीमत लगभग-62 लाख रूपये
टीम को मिलेगा ……………….. रूपये का इनाम-
ट्रक सहित 366 पेटी (32100 लीटर) अबैध शराब बरामद तथा क्रेटा कार में 04 नफर शराब तस्कर दबोचने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा ……………….. हजार रूपये के इनाम की घोषणा की गई है ।
टीम में शामिल रहने वालों में-
1- विनोद दूबे प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम, का.नरेन्द्र सिंह, का0तुफैल अहमद , का.नागेन्द्र यादव ,का.अजय यादव ,का.मन्नू सिंह ,का.दीपक यादव,का.नीरज यादव ,का.सुनील कन्नौजिया , चालक सुभाष सिंह
2- गगनराज सिंह प्रभारी निरीक्षक भदोही , उ0नि0 श्री प्रकाश मिश्रा , उ0नि0 प्रवीण शेखर , हे.का. अभिषेक पाण्डेय ,का0 शेषनाथ राय, का0 विनय पाल