वाराणसी से कृष्णा पंडित की रिपोर्ट
वाराणसी कमिश्नरेट होने के बाद जहां कई आईपीएस अधिकारी और क्राइम पर नियंत्रण के लिए विभागीय टीम तैनाती की गई वहीं दूसरी तरफ ज्यादातर मामले में हीला हवाली व खानापूर्ति देखने को मिल रही है आपको बताते चलें कि जिन मुद्दों की गर्माहट होती है वहीं पुलिस की शुरुआत होती है सुर्ख़ियों की शुरुआत इनकी पसीने बहाने की कवायद तक फिर सब ठीक-ठाक है की तर्ज पर संचालित होता है वाराणसी के अलग थाना क्षेत्रों में चोरी छिनैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं साइबर क्राइम किसी न किसी थाने में प्रतिदिन लिखा जाता है लेकिन सफलता उनके हाथ से कोसों दूर नजर आ रही है वाराणसी के थाना सिगरा जहां दर्जनों मुकदमे चोरी छिनैती के लंबित हैं जहां पुलिस का प्रयास जारी है खुले में चकला घर संचालित हो रहा है लेकिन विभाग को कोई जानकारी नहीं है लल्लापुरा क्षेत्र गढ़ बन चुका है जहां ऑनलाइन सट्टा जुआ के साथ चकला घर भी अपनी नई कहानी लिख रहा है आए दिन स्नैचर दिन दहाड़े अपनी कामयाबी में एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं फिर भी पुलिस की धरपकड़ जारी है वही थाना कैंट भेलूपुर और मडुवाडी मैं यदि पिछले दिनों दर्ज मुकदमों की तफ्तीश की जाए तो ज्यादातर मुकदमा विवेचक की रहमो करम पर निस्तारण की ओर अग्रेषित है जबकि पीड़ित व पीड़िता द्वारा न्याय के लिए थाने पर चक्कर लगाया जा रहा है थाना प्रभारी जिनके कंधों पर कई जिम्मेदारियां हैं जिसके निर्वहन के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहे हैं लेकिन कामयाबी मुंह चिढ़ा रही है थाना भेलूपुर एक लड़के की गायब हुए कई महीने हो गए पीड़ित माता-पिता द्वारा चक्कर लगाते लगाते चप्पल घिस गए लेकिन आज तक उसके गायब लड़के की कोई जानकारी नहीं मिल पाई ऐसे कई मामले हैं जहां सिर्फ खानापूर्ति के लिए मुकदमा पंजीकृत कर दी जाती है फिर हिला हवाली का दौर की शुरुआत के साथ कार्य संचालित होता है थाना भेलूपुर में भी कई चोरी छिनैती की घटनाएं पुलिस की कार्यशैली को लचर बता रही हैं वही मडुवाडीह थाना अंतर्गत पंजीकृत मुकदमा पर नजर डालें तो थाना प्रभारी अपनी कार्यकुशलता का प्रचार प्रसार जोरों पर करते हैं लेकिन पीड़ित व पीड़िता के न्याय के लिए कोशिश असफल साबित हो रही है वहां एक पत्रकार ने भी साइबर क्राइम के मुकदमे दर्ज करा कर थाने का चक्कर लगाते हुए न्याय के लिए उम्मीद लगाए बैठा है लेकिन न्याय अभी तक कयास और प्रयास तक सीमित है ऐसे कई अन्य थानों का भी हाल यही है !!