ब्यूरो रिपोटर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के धौरहा पुलिस प्रभारी द्वारा एक मोटर साईकिल तथा एक अवैध तमंचा 12 बोर, दो जिन्दा कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी धौरहा मय हमराह उपनिरिक्षक अवधेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अजहर खाँ, कांस्टेबल सतीश कुमार क्षेत्र में चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान प्राप्त मुखबिरखास की सूचना के आधार पहलवान बाला चबुतरा के पास से तीन अभियुक्तगण धीरज मिश्रा पुत्र श्यामनारायण मिश्रा निवासी चुनियरा पटेवर, दीपक श्रीवास्तव पुत्र राघव लाल श्रीवास्तव निवासी नदिहार, सुनील कुमार पुत्र सुखराम गौड़ निवासी बसही को एक चोरी की मोटरसाइकिल तथा एक अवैध तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।