घर से नाराज होकर अन्यत्र जाने की फिराक में बस के लिये इंतज़ार कर रही नाबालिक बालिका को प्रशिक्षु उप निरीक्षक हिमांशु त्रिपाठी ने सकुशल परिजनों के सिपुर्द किया।
वाराणसी से मनीषा की रिपोर्ट
कैन्ट थाने पर तैनात प्रशिक्षु दरोगा के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान हुए भोजुवीर इलाके में वहाँ एक लड़की को आम जनता के लोग घेर कर खड़े थे जिसे देखकर पूछताछ किया तो पता चला कि लड़की किसी बात से नाराज होकर घर से चली आयी है और आज़मगढ़ जाने का साधन लोगों से पूछ रही है। महिला पुलिस कर्मियों की मदद से लड़की को समझाबुझाकर उसे उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया।परिजनों ने कैन्ट पुलिस का जताया आभार।