घर लौट रहे युवक पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत

जौनपुर

ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार मिश्रा

घर लौट रहे युवक पर दबंगो ने किया जानलेवा हमला, अस्पताल पहुंचने के पहले हुई मौत

जौनपुर – मड़ियाहूं थाना अंतर्गत ग्राम मोकलपुर सेल्हुवापार के प्रेम बहादुर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सचिन सिंह को गांव के ही कुछ दबंगो द्वारा लोहे की राड से बुरी तरह मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में पहुँचाया गया।

वही घटना के सम्बन्ध में मृतक युवक सचिन के पिता द्वारा बताया गया की गांव के ही कुछ मनबढ़ दबंग लोगों द्वारा उनके 20 वर्षीय पुत्र सचिन को बाजार से घर लौटते समय नहर के निकट लोहे की राड से बुरी तरह मारापीटा गया जिसके कारण सचिन की हालत बेहद गंभीर हो गई जिसे आनन फानन में रात्रि ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उसकी नाजूक स्थिति देखते हुए चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया जब तक सचिन को जिला अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वही एक तरफ मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी द्वारा मीडिया को यह बताया गया की 22 जुलाई की रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई हैं की सचिन सिंह सेल्हुआपार को नहर निकट घायल अवस्था में पाया गया जिसे घर वालों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया जहाँ उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ घायल सचिन की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि सचिन को उसके परिजनों द्वारा मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था जिसके शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव घर में रखवाया गया।

वही मृतक सचिन के पिता प्रेम बहादुर सिंह ने बताया की उनके पुत्र के साथ हुई घटना के सम्बन्ध में उनके द्वारा थाने में दिए गए तहरीर के आधार पर मड़ियाहूं थाना में नामजद मुकदमा पंजीकृत हुआ है जिसके फलस्वरूप थाना पुलिस द्वारा रात्रि में ही उक्त गांव के कुछ लोगों को पुलिस पकड़ कर अपने साथ थाने ले गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *