सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट
सीतापुर 18 जुलाई 2022 : को श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर श्री गफ्फार खान अध्यक्ष एवं श्री अरविंद सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव के निर्देशन में गौरी शंकर बाबा मंदिर प्रांगण में स्थित सूर्य कुंड तीर्थ के चारों तरफ तथा मंदिर के चारों तरफ विशेष सफाई एवं चूने का छिड़काव किया गया।

सूर्य कुंड तालाब का तल नीचा होने के कारण वहां पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था हेतु उचित व्यवस्था करते हुए रस्सी पकड़कर स्नान करने की व्यवस्था की गई तथा मन्दिर जाने वाले मार्ग पर व विद्युत पोल पर तिरंगा लाइट एवं तीर्थ के चारों तरफ कलर LED प्रकाश की उचित व्यवस्था की गई।
प्रथम सोमवार होने से मन्दिर पर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रही श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन एवं नगर पंचायत के कर्मचारी वहां पर मौजूद रहे मंदिर की व्यवस्थाओं में नगर पंचायत कर्मचारी श्री अतुल कुमार, विनोद कुमार, सुशील कुमार, राजेश कुमार अहिबरन लाल, दीपक कुमार एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु मोहम्मद आसिफ, मुकुल यादव (छोटू) व सगीर का विशेष सहयोग रहा।