नानकमत्ता। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता की प्रबंध कमेटी के 27 डायरेक्टर पदों पर चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो गई। शुक्रवार को 21 सीटों के लिए मतगणना हुई, जबकि छह सीटों पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए। चुनाव अधिकारी जय भारत सिंह ने विजयी डायरेक्टरों की घोषणा कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे। नवनिर्वाचित डायरेक्टरों ने गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका। गुरुद्वारा परिसर में उन्हें सरोंपा भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रत्याशी और दो एजेंटों को मतगणना स्थल पर जाने की अनुमति दी गई थी। मतगणना के बाद तहसील बाजपुर हल्का नंबर 2 में प्रभुशरण सिंह, तहसील हल्द्वानी हल्का नंबर तीन में अमरजीत सिंह, तहसील नैनीताल, तहसील काशीपुर व रामनगर हल्का नंबर पांच में विजेंदर सिंह, बिलासपुर खास हल्का नंबर आठ में गुरमुख सिंह, बिलासपुर पूर्वी हल्का नौ में हरबाग सिंह, तहसील किच्छा हल्का दस में निर्मल सिंह, बहेड़ी, बरेली शहर हल्का नंबर 12 में कुलदीप सिंह पन्नू, सितारगंज दक्षिण की ओर हल्का नंबर 13 में चरनजीत सिंह, सितारगंज उत्तर की ओर हल्का नंबर 14 में हरभजन सिंह, अमरिया पुलिस स्टेशन हल्का नंबर 15 में पलविंदर सिंह, पुलिस स्टेशन नानकमत्ता हल्का नंबर 16 में गुरदयाल सिंह, तहसील खटीमा हल्का नंबर 17 में गुरवंत सिंह, न्यूरिया मझोला हल्का नंबर 18 में पलविंदर सिंह पन्नू, पीलीभीत शहर हल्का नंबर 19 में प्रकाश सिंह, तहसील पूरनपुर आसाम रोड उत्तर की ओर हल्का नंबर 20 में सुखदेव सिंह, तहसील पूरनपुर आसाम रोड दक्षिण की ओर हल्का नंबर 21 में भूपेंद्र सिंह, शाहजहांपुर, निगोही हल्का नंबर 22 में कमलेश कौर, तहसील लखीमपुर खीरी हल्का नंबर 23 में हरजिंदर सिंह, निंघासन, तिकोनिया हल्का नंबर 24 में गुरबाज सिंह आजाद, तहसील रामपुर खास हल्का नंबर 26 में गुरसेवक सिंह, तहसील मिलक हल्का नंबर 27 में गुरमीत सिंह डायरेक्टर निर्वाचित हुए
दिनभर गुरुद्वारा परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। वहां अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन, सितारगंज एसडीएम तुषार सैनी, खटीमा सीओ बीएस भंडारी, तहसीलदार सुरेश बुधलाकोटी, गुरुद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी अमृतसर से पहुंचे अजीत सिंह, उत्तराखंड सिख मिशन काशीपुर के प्रभारी सुखविंदर सिंह एमए आदि थे।
हल्का नंबर 22 में पर्ची से हुआ फैसला, कमलेश विजयी
नानकमत्ता। शाहजहांपुर हल्का नंबर 22 में गुरमेज सिंह और कमलेश कौर को बराबर मत मिले। 103 मतों में एक मत निरस्त हो गया। दोनों प्रत्याशियों को 51-51 मत पड़े। इस पर पर्ची डाली गई तो कमलेश कौर के पक्ष में पर्ची निकली। चुनाव अधिकारी ने उन्हें डायरेक्टर घोषित कर दिया।
इन पदों पर निर्विरोध चुने गए डायरेक्टर
जसपुर और अफजलगढ़ हल्का नंबर एक- सुखवंत सिंह
तहसील नैनीताल, चोरगलिया हल्का नंबर चार- जसवीर सिंह
तहसील गदरपुर व दिनेशपुर हल्का नंबर छह- हरवंश सिंह
तहसील रुद्रपुर हल्का नंबर सात- प्रतपाल सिंह
बहेड़ी, शीशगढ़ हल्का नंबर 11- जोगिन्दर सिंह
बरेली लाइन पार हल्का नंबर 25- अमरजीत सिंह
प्रधान का चुनाव 29 को होगा
नानकमत्ता। चुनाव अधिकारी जय भारत सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित डायरेक्टरों की बैठक 29 मार्च को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा सभागार में बैठक होगी। उसके बाद प्रधान, उप प्रधान, जनरल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी आदि का चुनाव किया जाएगा।
वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी