वाराणसी से वरिष्ठ रिपोर्टर रोहित सेठ की रिपोर्ट
वाराणसी के मैदागिन स्थित मेडविन हॉस्पिटल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उपजोन कार्यालय का उद्घाटन किया गया ।

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी उप जोन कार्यालय का उद्घाटन जिसमें मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मण आचार्य एमएलसी के कर कमलों से मेडविन हॉस्पिटल मैदागिन में संपन्न हुआ यहां से वाराणसी सहित 6 जिलों में गर्भ से ही बच्चों को संस्कारित करने की विद्या से माताओं को परिचित कराया जाएगा गर्भावस्था में बच्चों पर पढ़ने वाले प्रभावों का वैज्ञानिक प्रतिपादन प्रस्तुत किया जाएगा मां को पाठशाला ऐप के माध्यम से गर्भवती माताओं को जोड़कर श्रेष्ठ संस्कारवान संतान के निर्माण की विधा सिखाई जाएगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जोन समन्वयक श्रीमती अर्चना मिश्रा कार्यालय प्रभारी एवं प्रशिक्षिका डॉ अंजना गुप्ता उप जोन समन्वयक डॉक्टर पूनम सिंह उपजोन जोन सह समन्वयक श्रीमती सावित्री सिंह किरण तिवारी पुष्पा गुप्ता राधिका मौर्य प्रज्ञा मौर्य आशा देवी नरेंद्र मिश्रा घनश्याम राम डॉ मनमोहन श्याम आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पंडित गंगाधर उपाध्याय जिला समन्वयक ने किया