बरेली : थाना भमोरा क्षेत्र के ग्राम रम्पुरा फाटक मंदिर के पास करीब 10.30 बजे जे सी बी से किया खनन।
रात के अधेरे मे ग्राम रम्पुरा फाटक मंदिर के पास अवैध मिट्टी खनन माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है अवैध मिट्टी खनन माफियाओं ने काफी सारी लेवर वा टैक्टर और जे सी बी लेकर किया खनन इसकी सूचना एस डी एम आंवला को दे दी है और लिखित रूप मे दी गई है।

एस डी एम आंवला ने कार्यवाई करने का आश्वासन दिया है वा बरेली एस एस पी को भी डाक विभाग द्वारा भेज दी गई है
रिपोर्ट : गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली