इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
जमालपुर, मिर्ज़ापुर
क्षेत्र में बारिश के दौरान ट्रैक्टर लेकर लौटते समय अचानक ट्रैक्टर पलट जाने से किसान की मौत हो गई।
जमालपुर थाना क्षेत्र के भदावल गांव निवासी नलीन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह 60 वर्ष बारिश शुरू होने के बाद ट्रैक्टर के ट्राली मे मजदूरों को बैठाकर ट्रैक्टर स्वयं चलाकर घर लौट रहे थे। तभी क्षेत्र के सलामतपुर गांव के पास जल मिशन योजना की तहत खोदकर छोड़े गये गढ्ढे मे ट्रैक्टर का पहिया चले जाने से ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गयी। बताया जाता है कि बारिश के दौरान खोदे गये गड्डे में पानी भर जाने से किचड़युक्त मिट्टी ट्रैक्टर के पहिया मे लपेटकर गढ्ढे मे खीच लिया। गढ्ढे मे पहिया जाते ही टैक्टर पलट गया।
ट्राली मे बैठे मजदूर ट्राली से कूदकर किसी तरह जान बचायी । ट्रैक्टर पलट जाने से ट्रैक्टर चला रहे किसान नलनी सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ट्रैक्टर नीचे दब गये मजदूरों द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों और मजदूरों ने मिलकर ट्रैक्टर के नीचे दबे किसान को निकाला ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आये जहाँ चिकित्सको ने वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिये रेफर कर दिया । बीएचयू ट्रामा सेंटर के चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल किसान को मृत घोषित कर दिया।
मौत कि सूचना सुनने पर परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के एक पुत्र व दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। किसान कि मौत से गाउ का महौल गमगीन है।