वरिष्ठ रिपोर्टर तोष मिश्रा की रिपोर्ट
रामपुर जौनपुर ग्रामसभा गांधोना दादर के कोटेदार छोटे लाल यादव के खिलाफ कार्ड धारको ने अनियमितता बरतने का लगाया आरोप लगातार एप्लीकेशन देकर अधिकारियों से जांच करने की मांग कर रहे थे जिससे आज गांव में अधिकारी आकर गांव के बीच सप्लाई इंस्पेक्टर ने जांच किया तो कोटेदार के खिलाफ सभी एप्लीकेशन सही पाया गया और राशन कम देने का जो आरोप लगा था उसको सही पाया गया जब हमने सप्लाई स्पेक्टर से बात किया तो उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कोटेदार के खिलाफ जो कमियां पाई गई हैं समक्ष अधिकारियों के बीच उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें गांव सभा के मौजूद प्रधान पति साहब लाल सरोज दिनेश यादव रोहित यादव सूर्यमणि दुबे आदि लोग उपस्थित थे