टाफी खाने से कुशीनगर में 4 बच्चों की मौत, योगी ने जताया शोक
कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के लठऊर टोला में 4 बच्चों की टॉफी खाने के बाद हुई मौत। एक साथ 4 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप। मृतकों में 2 बच्चे और 2 बच्चियां शामिल। घर के दरवाजे पर फेंकी गई थी टॉफी।
टॉफ़ी खाने से हुई मौत का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया । घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जाँच के भी निर्देश दिए है
ब्यूरो रिपोर्टर कुशीनगर सतीश