किसान दिवस सुनवाई में डीएम ने तकनीकी उपकरण एवं उन्नति बीजों पर दिया बल

भदोही ब्यूरो की रिपोर्ट

भदोही किसान दिवस का दिनांक 20.07.2022 को कृषि भवन घराव में जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता आयोजन किया गया । जिसमें कृषि पशुपालन उद्यान , नहर , नलकूप , विद्युत सहकारिता फसल बीमा कंपनी के साथ जनपद के कृषकों की सहभागिता रही । उप कृषि निदेशक डा ० अश्वनी कुमार सिंह द्वारा किसान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं किसानों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा सोलर पम्प , कृषि यंत्रीकरण कस्टम हायरिंग सेन्टर एवं सूखे की स्थित पैदा हुई तब वैकल्पिक फसल ज्वार , बाजरा , मक्का आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । डा ० जय सिंह मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि बरसात में पशुओं का टीकाकरण अभियान चल रहा है । अभियान के अन्तर्गत 31 अगस्त तक 295 लाख पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा . सभी कृषकों से अपील है कि अपने पशुओं का टीकाकरण करा लें , जिससे जानवर बीमारी से बचे रहे । श्री सुनील कुमार तिवारी जिला उद्यान अधिकारी द्वारा एकीकृत बागवानी मिशन योजनान्तर्गत 15000 एकड़ में खरीफ प्याज का लक्ष्य जनपद हेतु है । इच्छुक कृषक सम्पर्क कर लाभ ले सकते हैं । इनके द्वारा स्प्रिंकलर सेट , ड्रिप सिंचाई , रेनगन सिंचाई यंत्रीकरण में पावर टिलर , 201 एच ० पी ० से कम ट्रैक्टर के अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी ए ० आर ० कापरेटिव द्वारा बताया गया कि जनपद में उर्वरक की कमी नहीं है । कृषक आवश्यकतानुसार उर्वरक का प्रयोग करें । अधि 0 अभि ० नलकूप द्वारा बताया गया कि जनपद में 517 नलकूप संचालित है , जिसमें 05 नलकूप यांत्रिक दोष एवं 11 विद्युत दोष से बद है , जिसे 01 सप्ताह में ठीक करा दिया जायेगा । अधिक अभि ० नहर द्वारा बताया गया कि जनपद में 22 टेल है , जिससे जनपद के कृषकों द्वारा सिंचाई की जाती है । सभी माईनरों में पानी छोड़ा गया है शीघ्र ही टेल तक पानी पहुँच जायेगा । पानी कम होने से पूरी क्षमता से नहर नहीं चल पा रही है , पानी होने पर पूरी क्षमता से चलेगा । किसान भाईयों से अपील है कि नहर में बन्दी न बनायें , जिससे अन्य किसानों को पानी मिल सके । अधि 0 अभि ० विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत रोटेशन के अनुसार चल रहा है । विद्युत आपूर्ति कम होने और ओवर लोड के कारण लो बोल्टज की समस्या पैदा हो रही है श्री कमलजीत सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि पं ० दीनदयाल किसान समृद्धि एवं खेत तालाब योजनान्तर्गत कार्य हो रहा है । उन्नत भारत प्रो 0 क 0 लि ० के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जनपद एफ ० पी ० ओ ० मे 15000 कृषकों को जोड़कर नैपियर घास की रोपाई करायी जा रही है , जिससे भदोही तहसील के अजयपुर ग्राम में फैक्ट्री लगाकर किसानों से कय कर बायोफ्यूल बनाकर सी ० एन ० जी ० की तरह प्रयोग किया जायेगा इसके अवशेष से आर्गेनिक खेती की जायेगी । किसान दिवस में उपस्थित कृषकों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्या उठायी गयी । जैसे श्री अरूणेन्द्र कुमार चौबे , श्री हृदयतोष कुमार उपाध्याय द्वारा वहिदा पावर हाउस से लोबोल्टेज और नहर की सफाई लालानगर में नहर क्षतिग्रस्त , नवधन प्रथम ट्यूबवेल की नाली टूटने की समस्या उठायी गयी । श्री अशोक कुमार तिवारी ग्राम चाँदी गहना द्वारा ट्यूबवेल की डिलेवरी पाइप बदलने की बात उठायी गयी । श्री बी ० डी ० सिंह ग्राम पुरवा द्वारा ट्यूबवेल खराब होने की समस्या उठायी गयी । श्री मल्लूराम बिन्द द्वारा महनइया ड्रेन का सफाई की समस्या उठायी गयी । ग्राम सभा भण्डा के कृषकों द्वारा फसल बीमा की समस्या उठायी गयी , जिसे कुछ मौके पर निस्तारित किया गया , कुछ समस्याओं को विभाग को प्रेषित कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये । श्री भानु प्रताप सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उपस्थित कृषकों से अपील किया गया कि जो भी विभागीय योजनाओं की जानकारी अधिकारियों / वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही है उसे अमल में लायें और अपना उत्पादन बढाकर लाभ कमायें । श्रीमती आर्यका अखौरी जिलाधिकारी महोदया द्वारा संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसान दिवस में जो भी समस्याएं उठायी गयी है उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समाधान किया जाये । किसी भी प्रकार की कृषकों को खेती से संबंधित समस्याएं नहीं होनी चाहिए साथ ही कृषकों से अपील किया कि नहर में बन्धी न बनायें एवं पालतू जानवर को चरने के लिए न छोड़ें जिससे दुर्घटना से जानवरों एवं मनुष्य को नुकसान से बचाया जा सके । अंत में श्री अशोक कुमार द्वारा अध्यक्ष की अनुमति से कृषि निवेश की उपलब्धता की जानकारी देते हुए किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं कृषकों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *