अजीत यादव तहसील प्रभारी पड़रौना
आरोपितों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया
जटहां बाजार(कुशीनगर)। थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम को खेत गई एक किशोरी के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किशोरी के पिता की तरफ से यह आरोप लगाकर दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ छेड़छाड़ और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में उम्र के आधार पर पॉक्सो एक्ट की धारा भी बढ़ाई जाएगी।
रविवार सुबह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक लड़का और एक किशोरी एक साथ नजर आ रहे हैं। जब मामला फैल गया तो पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता ने तहरीर में बताया है कि उनकी पुत्री शनिवार शाम को खेत गई थी। वहां उसके साथ छेड़छाड़ की गई और धमकी दी गई कि वीडियो वायरल कर उसकी शादी नहीं होने देंगे। रविवार को आरोपितों ने यह वीडियो वायरल भी कर दिया। एसओ रामचंद्र राम ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।