रोहित सेठ के साथ मनीषा की रिपोर्ट
वाराणसी : महामंत्री पद पर हारे प्रत्याशी का दावा कुलपति के इशारे पर तय किये गए नतीजे।
काशी विद्यापीठ द्वारा हायर किये गए टेक्निकल एजेंसी के मालिक ने हलफनामा दे कर किया खुलासा।
विद्यापीठ प्रशासन का दावा हारे हुए प्रत्याशी प्रभु पटेल ने अपने 50 साथियों के साथ दबाव बना कर लिखवाया हलफनामा।
विद्यापीठ प्रशासन करेगा सिगरा थाने में शिकायत।
सिगरा एसओ के मुताबिक अभी तक नही मिली है कोई शिकायत।