कारगिल विजय दिवस शहीदों के सर्वोच्च बलिदान व शौर्य गाथा का प्रतीक – डीएम

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही राजेश जायसवाल

सैनिकों के पराक्रम, रण कौशल, व समर्पण की उत्कृष्ट मिसाल है कारगिल युद्ध – एसपी

मां भारती के अमर सपूतों व तिरंगा आधारित पुस्तके भेंट कर कारगिल विजय दिवस को किया रेखांकित- डीआईओ

सपूतों के बलिदान, बहादुरी एवं साहस को सलाम – एडीएम

13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा फहराकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” को करें साकार – जिलाधिकारी

भदोही 26 जुलाई 2022/ “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी,पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने “ऑपरेशन विजय ” के अमर सपूतों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार द्वारा सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान पर समर्पित पुस्तकें भेंट करते हुए सैनिकों के अप्रतिम योगदानों को रेखांकित किया।


कारगिल विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि 23 साल पहले 1999 का कारगिल युद्ध दुनिया की सबसे ऊंची चोटी /जगहों में लड़े गए युद्ध में से एक है। कारगिल युद्ध भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य एवं सर्वोच्च बलिदान की उत्कृष्ट मिसाल है। आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन विजय” के रूप में टाइगर हिल एवं अन्य चौकियों पर वापस कब्जा प्राप्त किया।विजय दिवस भारत की आन बान और शान का प्रतीक है ।इस अवसर पर उन्होंने भदोही जनपद के शहीद परिवार जनों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनके साथ सदैव खड़ी है। उन्होंने सैनिकों के बलिदान व शौर्य गाथा के प्रतिफल स्वरूप सभी जनपद वासियों से 13 से 15 अगस्त “हर घर तिरंगा” फहराने की अपील की।


पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने ऑपरेशन विजय में अपने प्राणों की आहुति देने वाले साहसी सपूतों को सलाम करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कारगिल विजय दिवस हमारे सैनिकों की अप्रतिम वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। अमर शहीदों एवं उनके परिवारजनों के प्रति यह देश सदैव ऋणी रहेगा।
अपर जिलाधिकारी श्री शैलेंद्र कुमार मिश्र ने शहीदों के बहादुरी, साहस और बलिदान को सलाम करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए कारगिल पहाड़ियों की कठिन परिस्थितियों में सैनिकों ने बहादुरी से लड़ते हुए वीरता और अदम्य समर्पण सेवा का परिचय दिया जो भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा।

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार ने जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी को सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान एवं तिरंगे पर आधारित पुस्तकें भेट करते हुए बताया कि विश्व के इतिहास में दुर्गम स्थलों में लड़े गए युद्धो में से एक “कारगिल युद्ध “भारतीय सैनिकों के अद्वितीय साहस, उत्कृष्ट रण कौशल एवं समर्पण सेवा का प्रतीक है। कारगिल स्थित द्रास सेक्टर में तोलोलिन पहाड़ी से लेकर टाइगर हिल पर वापस कब्जे के रूप में “ऑपरेशन विजय” भारत के शौर्य गाथा का स्वर्णिम हस्ताक्षर है । शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे को गर्वित भाव से लहराया। यह तिरंगा भारत की गौरवशाली परंपरा व शांति, शौर्य एवं प्रगति का प्रतीक है। ‘एक भारत – श्रेष्ठ भारत’को साकार करने हेतु सभी जनपद वासी 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों में तिरंगा फहराकर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *