लखीमपुर खीरी। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार समेत 15 ब्लॉक मुख्यालय व 11 नगरीय निकाय कार्यालयों में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह का एलईडी स्क्रीन व टीवी के जरिए लाइव प्रसारण देखा व सुना गया। कलक्ट्रेट सभागार में शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर अनुराग सिंह, डीएसओ विजय प्रताप सिंह, डीओ फूड कौशलेंद्र शर्मा, डीआईओ (एनआईसी) महेंद्र कुमार, एडीआईओ विपिन कुमार मौजूद रहे। इसके अलावा सभी ब्लॉक कार्यालयों में बीडीओ व नगरीय निकाय कार्यालयों में अधिशासी अधिकारियों की अध्यक्षता में लाइव कार्यक्रम देखा एवं सुना गया। इस दौरान आम जन भी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने 1235 लोगों को जारी किए पास
लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के 1235 लाभार्थियों व कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन द्वारा पास जारी किए गए। इन लोगों को 16 बसों व 50 छोटे वाहनों के जरिये लखनऊ भेजा गया। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शपथ ग्रहण में जाने वाले 1235 लोगों में लाभार्थियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
लखीमपुर खीरी से तीर्थ कस्यप की रिपोर्ट