ब्रेकिंग न्यूज़ बरेली
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में अब बैठ रहे हैं बीमा निगम अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं में हो रही है बढ़ोतरी पूर्व में अस्पताल में एक विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं रहते थे अबो अस्पताल में विशेषञ डॉक्टरों का पैनल अस्पताल में मरीजों देख रहा है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल सीबीगंज बरेली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ . डी.के .शर्मा ने जानकारी देकर बताया है कि पूर्व में अस्पताल में कोई भी विशेषञ डॉक्टर नहीं रहते थे । परन्तु अब (ईएसआईसी) कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में मरीजों को अच्छा इलाज उपलव्ध हो सके। इसके लिए अब अस्पताल में डॉक्टर सर्जन , डॉक्टर अस्थि रोग विशेषञ,डॉ. बाल रोग विशेषञ ,डॉक्टर नाक,कान,गला रोग विशेषञ व ऑख रोग विशेषञ आदि डॉक्टर भी अब प्रतिदिन मरीजों की समस्या के देखते हुए ओपीडी में उपलव्ध रहते है। वहीं डॉक्टर हरीश चन्द्रा , डॉक्टर विवेक पाण्डे ,डॉक्टर रंजीत गुप्ता ने भी कहा है। कि अब अस्पताल प्रशासन आस- पास व दूर दराज से इलाज कराने आने बाले मरीजों के हितों को ध्यान में रखकर मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज मरीजों को मिले सके और मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसके लिए भी अस्पताल प्रशासन जल्द एक शिकायत प्रकोष्ठ भी अस्पताल में बनाने जा रहा है।यहॉ तुरन्त ही मरीजों की समस्या को दूर कर दिया जायेगा । वहीं डॉक्टर विवेक पाण्डे ने यह भी बताया कि पहले मरीजों को जॉच व परार्मश के लिए अन्य विभाग संबंधित अस्पतालों में भेजना पड़ता था लेकिन अब यहीं अस्पताल में ही विशेषञ डॉक्टर होने से यहीं मरीजों की जॉचकर विशेषञ डॉक्टरों से अच्छा व सही इलाज उपलव्ध हो रहा है ।और अब कर्मचारी राज्य निगम अस्पताल में सभी इलाज मरीजों के लिए उपलव्ध है। अब मरीजों को इधर -उधर परामर्श के लिए दूसरे अस्पतालों में नहीं भटकना होगा ।अब सभी इलाज मरीजों को अस्पताल में मिल रहा है।