कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय योग पखबाडे़ का आयोजन

बरेली से

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली


सी .बी .गंज :- अस्पताल में ही सात जून से इक्कीस जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग पखबाडे़ का आयोजन चल रहा है । अस्पताल प्रशासन व्दारा किया जा रहा है।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर डी .के. शर्मा ने बताया की इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम-योग फॉर वर्कर्स है। जिसके उपलक्ष में प्रतिदिन अस्पताल में सीनियर डॉक्टर विवेक पाण्डे व डॉक्टरों के पैनल की देखरेख अस्पताल में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक अस्पताल में मरीजों की देखरेख मरीज के साथ रह रहे महिला व पुरूष भी योग आसन स्थल पर पहुंचकर योगासन कर रहे हैं ।वहीं डॉक्टर विवेक पाण्डे ने दूर दराज -दराज से दवाई लेने पहुंच रहे मरीजों को भी कुछ विशेष बीमारियों के बचाव के लिए प्रतिदिन अस्पताल में ही हेल्थ टॉक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी और कुछ मरीजों ने बीमारियों से बचाव संबंधित जानकारी पूंछी तो बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर विवेक पाण्डे ने उन्हें बीमारी से बचाव के बारे में पूरी जानकारी दी और प्रति दिन योगासन करने की भी सलाह मौजूद दूर दराज से दवाई लेेने आये मरीजों को दीं। वहीं डॉक्टर डी.के.शर्मा ने बताया कि अस्पताल में योगा कराने के साथ-साथ कुछ इंडस्ट्रियल क्लस्टर में भी योगा का आयोजन किया जा रहा है। तथा दो बस्तियों में भी सफाई अभियान चलाकर साफ सफाई भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *