रिपोर्ट- अनुज त्रिपाठी
मीरजापुर : अपूर्ण स्टाक रजिस्टर व कैश बुक पर जिलाधिकारी द्वारा लेखाकार को लगायी फटकार लगाते हुए हटाने की भी दी चेतावनी
जिलाधिकारी ने बच्चों को पढ़ाया गणित,सामान्य ज्ञान व हिन्दी
हस्ताक्षर के उपरान्त विद्यालय से अनुपस्थित दो रसोईयो पर कार्यवाही के निर्देश
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को जमालपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गाॅधी विद्यालय में पठन-पाठन के बारे में स्कूल के छात्राओं से जानकारी प्राप्त की।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा स्कूल के कार्यालक्ष कक्ष,लेखाकार कक्ष, हास्टल,किचन व अभिलेखो का निरीक्षण किया गया।कक्षा 08 के क्लास में जाकर जिलाधिकारी द्वारा इतिहास के किताब को छात्रा कु0 पुष्पा,पूजा,कु0 संध्या के पढ़ाया गया इन छात्राओं द्वारा हिन्दी में लिखे इतिहास की किताब को नही पढ़ पायी तथा कु0 सोनम व एक अन्य छात्रा के द्वारा किताब को पढ़ा गया। जिलाधिकारी द्वारा संध्या शब्द का पर्यायवाची एवं भारत एवं उत्तर प्रदेश की राजधानी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछे जाने पर छात्राओं को जानकारी नही थी!जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अध्यापिकाओं को कड़ी फटकार लगाते हुये शिक्षण कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि यदि शिक्षण कार्य में सुधार नही लाया गया तो इन शिक्षकों की समय सीमा आगे नही बढ़ाया जायेगा। ज्ञातव्य है कि कस्तूरबा गाॅधी विद्यालय मे संविदा/मानदेय के आधार पर शिक्षको रखा जाता है। इसी प्रकार कक्षा 06 की छात्रा कु0 तनु तथा 02 अन्य छात्राओं के भाग नही लगा पायी जिस जिलाधिकारी ने लचर पठन पाठन व्यवस्था पर काफी असंतोष व्यक्त किया।उन्होंने प्रधानाध्यपक को निर्देशित किया कि विषयवार अध्यापिकाओं की सूची उपलब्ध कराया जाय सभी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि यदि पठन-पाठन व्यवस्था में सुधार नही लाया गया तो सभी को हटाते हुये योग्य शिक्षको नियुक्ति की जायेगी। स्टोर रूम व एक अन्य रूम में साफ सफाई संतोषजनक नहीं पाया गया किचन में दाल चावल, रोटी व सब्जी बनाया गया था सभी बच्चे खाना खा चुके थे शेष खानो का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया तथा दाल गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।बच्चों के रहने का हास्टल का भी निरीक्षण किया गया।लेखाकार कक्ष में स्टाक रजिस्टर,कैश बुक रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखो का भी निरीक्षण किया गया स्टाक रजिस्टर अधूरा पाया गया।इसी प्रकार कैश बुक में भी प्रतिदिन का आय व्यय नही चढ़ाया गया था।जिलाधिकारी द्वारा घोर लापरवाही बरतने पर स्टाक रजिस्टर को अपने साथ लाते हुये लेखाकार पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।विद्यालय में कुल दस स्टाफ है!उपस्थिति रजिस्टर के निरीक्षण के दौरान श्रीमती मीना कुमारी मुख्य रसोईया एवं श्रीमती सुखा सहायक रसोईया हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब रहीं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उनके विरूद्ध कार्यावाही करने को कहा।उपस्थित अध्यापिकाओं में शीला सोनकर वार्डन,अंजना मौर्य,अनीता कुशवाहा पूर्ण कालिक शिक्षक एवं बनारसी लाल प्रजापति, अर्चना कुमार,वन्दना देवी अंशकालिक शिक्षक, लक्ष्मी यादव लेखाकार एवं किरन देवी रसोईया उपस्थित पायी गयी।