औराई की निष्प्रयोज्य घोषित जीप संख्या UMH 3470 की 6अगस्त 2022 को होगी सरकारी नीलामी

इंडिया लाइव न्यूज़ 24

जानकारी सूत्र जिला सूचना विभाग भदोही

नीलामी सूचना

सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विकास खण्ड औराई की निष्प्रयोज्य घोषित जीप संख्या UMH 3470 की नीलामी दिनांक 06.08.2022 को अपरान्ह 03:00 बजे विकास भवन परिसर से की जानी है। इच्छुक व्यक्ति नीलामी की प्रक्रिया में जमानत की धनराशि मु0 4000.00 जिला विकास अधिकारी भदोही के लेखाकार के पास किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 06.08.2022 को 12:00 बजे इतक जमा करके नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। शेष नीलामी की धनराशि वाहन नीलाम लेने के तुरन्त कार्यालय में जमा करना होगा। वाहन की नीलामी अपर आयुक्त, प्रशासन विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर द्वारा न्यूनतम कीमत से कम में नही किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *