एसएसपी एवम एसपी-सिटी ने कल देर रात्रि,किया कांवड़ मार्गों का निरीक्षण,

सहारनपुर

एसएसपी एवम एसपी-सिटी ने कल देर रात्रि,किया कांवड़ मार्गों का निरीक्षण,दिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताडा पंहुचे चौकी काली नदी,थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह सहित पुलिस के जवानों को किया आदेशित

चौकी काली नदी से लेकर सरसावा बाईपास तक मुख्य कांवड़ मार्ग का,किया निरीक्षण,थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित डियूटीरत पुलिस के जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह ने भी पुलिस बल के साथ महानगर के कांवड़ मार्गों का किया बारिकी के साथ निरीक्षण,पुलिस के जवानों को किया निर्देशित सहारनपुर/कावड़ यात्रा के दौरान सहारनपुर की सड़कों पर जबरदस्त आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है,इसी आस्था को लेकर भोले बाबा के भक्त अपने कंधे पर हरिद्वार से कावड़ लेकर अपने अपने गंतव्य और लोट रहे हैं। कावड़ यात्रा सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो,इसी के दृष्टिगत कानून एवं सुरक्षा के मध्यनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा एवं पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह भी पूरी पूरी रात कावड़ यात्रा के मुख्य मार्गों का बारीकी के साथ निरीक्षण कर ड्यूटी रत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सख्ती के साथ निर्देशित कर रहे हैं कि,अपनी-अपनी ड्यूटी सख्ती के साथ करें, ड्यूटी के दौरान यदि कोई भी किसी भी प्रकार की लापरवाही करता हुआ नजर आया,तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी।कल देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा पहुंचे पुलिस चौकी काली नदी जहां पर पहले से ही मोजूद थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह सहित पुलिस के जवानों को एसएसपी द्वारा सख्ती के साथ निर्देशित किया,की ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,साथ ही साथ उन्होंने ड्यूटी रत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए,कि हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कावड़ियों का पूरा सम्मान हो।देर रात्रि को ही एसएसपी पुलिस चौकी काली नदी से सरसावा बाईपास की ओर निकल पड़े उसके बाद उन्होंने सरसावा बाईपास पहुंचकर वहां का बारिकी के साथ निरीक्षण कर यहां सक्रिय थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह सहित पुलिस के जवानों को ड्यूटी से संबंधित दिए आवश्यक दिशा निर्देश।और यही नही पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने भी पुलिस बल के साथ कल देर रात्रि मुख्य कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर ड्यूटी रत पुलिस के जवानों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावड़ के दौरान सभी का सम्मान करें एवं संदिग्ध लोगों पर अपनी पैनी नजर रखें।एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने देहरादून रोड,अंबाला रोड, घंटाघर,कोर्ट रोड एवं महानगर कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया एवम डियूटीरत पुलिस के जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *