अजीत यादव
तहसील रिपोर्टर कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर। कुशीनगर एयरपोर्ट पर 16 मई को प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं,इस दिन कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध मंदिर में लेटी भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दर्शन करने की सम्भावना जताई जा रही है।इसको लेकर जिला प्रशासन की तरह से तैयारी तेज कर दी गई है,शुक्रवार को एयरपोर्ट समेत कुशीनगर के बौद्ध मंदिरों की सफाई शुरू कर दी गयी है, शुक्रवार को एयरपोर्ट की सफाई के दौरान एक महिला सफाई कर्मी अचेत होकर गिर गई वहां मौजूद साथियों द्वारा एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसया ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को एयरपोर्ट सहित आसपास के सड़कों की सफाई के लिए गुरुवार से ही काम पर लगाया गया है।सफाई कर्मचारी अनीता देवी पत्नी योगेंद्र प्रसाद पडरौना ब्लॉक के जंगलकुरमौट गांव मे तैनात हैं।संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद गोड़़ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना किसी लिखित आदेश के इस तरह के कार्यक्रमों में जिले के समस्त कर्मचारियों को लगा कर कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।