आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
नगर पालिका कार्यालय के साथ में कूड़ा निस्तारण केंद्र एवं सामुदायिक भवन के निर्माण की भी परखी गुणवत्ता
अहरौरा मिर्जापुर
नगरपालिका कार्यालय अहरौरा का आकस्मिक निरीक्षण उप जिलाधिकारी चुनार नीरज सिंह पटेल ने मंगलवार को सुबह लगभग साढ़े दस बजे किया ।
नगर पालिका कार्यालय के निरीक्षण के बाद उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराया जा रहे अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया ।

और दुर्गा जी के पास बन रहे सामुदायिक भवन के गुणवत्ता को देखा ।
निर्माण की गुणवत्ता खराब देख जांच के लिए अपने साथ एक ईंट भी ले गए ।
उप जिलाधिकारी सुबह-सुबह जब नगरपालिका कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय में अफरा तफरी मच गई लोग इधर-उधर दौड़ अपने टेबल पर बैठ गए ।

उप जिलाधिकारी अधिशासी अधिकारी कक्ष में जाकर विधिवत एक एक करके अभिलेखों का निरीक्षण किया ।
उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त किया ।
इसके साथ ही और बेहतर साफ सफाई करने का निर्देश दिया ।उन्होंने कहा कि रवानी टोला में सड़क के किनारे जगह-जगह गंदगी है उसकी साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए ।
छातों लतीफपुर में बन रहे कूड़ा निस्तारण केंद्र का भी किया निरीक्षण
उप जिलाधिकारी नीरज सिंह पटेल वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे छातों लतीफपुर के पास स्थित पहाड़ पर बन रहे नगर पालिका के कूड़ा निस्तारण केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया ।और निर्माण कार्य से संतुष्ट नजर आए ।
उन्होंने निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को दिया ।
सामुदायिक केंद्र का किया निरीक्षण गुणवत्ता खराब देख निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे ईंट को ले गए साथ
उप जिलाधिकारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र में स्थित दुर्गा जी मंदिर के पास बन रहे सामुदायिक केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान ईट की गुणवत्ता खराब देख एक ईंट जांच के लिए अपने साथ ले गए ।
बता दें कि 32 लाख की लागत से दुर्गा जी मंदिर के बगल में सामुदायिक केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है ।
जिसमें मानको को नजरअंदाज किया जा रहा है ।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि जांच में जो भी खामियां मिली हैं उसमें कार्य दाईं संस्था एवं ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अमरेश सिंह सहित अन्य लोग साथ में रहे ।