इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
उद्यमियो की समस्याओ का समयबद्ध तरीके से निस्तारण के दिये गये निर्देश
मीरजापुर 28 जुलाई 2022- जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु की बैठक की गयी। जिसमें विभागो के सम्बन्धित अधिकारी व जनपद के उद्यमी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का चहुमुखी विकास उद्योग स्थापना से ही सम्भव है।

उन्होने उपस्थित अधिकारियो से कहा कि उद्यमियो की समस्याओ के त्वरित निस्तारण के लिये उद्योग बन्धु का गठन किया गया हैं। अतएव जिस किसी भी अधिकारी के पटल पर उद्यमियो की समस्या से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हो उसे प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध तरीके से निस्तारण कर दे ताकि उद्यमियो को इधर उधर भटकना न पड़े। औद्योगिक स्थान चुनार में स्थित प्लाट नम्बर बी-2 में मेसर्स जगत इंजीनियरिंग को 15 किलोवाट विद्युत कनेक्शन देने में हिलाहवाली की शिकायत पर विद्युत विभाग के अधिकारियो से चर्चा के विचारोपरान्त उद्यमी को निर्देशित किया गया कि आगणन के अनुसार शुल्क जमा कर विद्युत कनेक्शन लेना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार औद्योगिक स्थान चुनार में ही गेट नम्बर-2 से अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिये दिये प्रार्थना पत्र पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका चुनार को निर्देशित किया गया कि तत्काल जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें। नवीन औद्योगिक स्थान स्थापना के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि नई औद्योगिक स्थान स्थावित करने हेतु ग्राम देवरी कला परगना कंतित तहसील मड़िहान के ग्राम प्रधान द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश सरकार के नाम दर्ज आराजी संख्या-340ग क्षेत्रफल 18.728 हेक्टेयर तथा आराजी संख्या-339ख क्षेत्रफल 0.354 हेक्टेयर व आराजी संख्या-355छ क्षेत्रफल 0.80 हेक्टेयर कुल 19.882 हेक्टरेयर भूमि खाली पड़ी है। उक्त भूमि पर औद्योगिक स्थान विकसित करने का प्रस्ताव क्षेत्र के ही ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पाण्डेय के द्वारा दिया गया हैं। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी मड़िहान को निर्देशित किया गया कि अपने स्तर से स्थलीय निरीक्षण कर जाॅच कराकर आख्या प्रस्तुत करें। औद्योगिक स्थान पथरहिया में साप्ताहिक साफ सफाई के लिये नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गया तथा गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड के मरम्मत के लिये लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुये कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर आख्या दें। मीरजापुर में चल रहे रोलिंग/बेलन मशीन को प्रदूषण व अन्य विभाग द्वारा रोक लगाये जाने पर भी चर्चा की गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा रोलिंग मिल आबादी से बाहर स्थापित करने के लिये जमीन तलाशने का निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिया गया। बैठक में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओ यथा पी0एम0ई0जी0पी0, एम0वाई0एस0वाई0, ओ0डी0ओ0पी0, कालीन/पीतल, निवेश मित्र योजना सहित सभी बिन्दुओ पर चर्चा की गयी तथा एल0डी0एम0 को निर्देशित किया गया रोजपरक योजनाओ को बैंको में भेजे गये प्रार्थना पत्रो की स्वीकृति व ऋण वितरण की कार्यवाही समयान्तर्गत सुनिश्चित कराये। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपायुक्त उद्योग, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, एल0डी0एम0 के अलावा उद्यमियो के पदाधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, मोहनचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।