लखनऊ से सतीश मौर्या की रिपोर्ट
चैन स्नैचिंग, लूट, चोरी जैसी कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम।
अपाधियों के ऊपर 14 मुक़दमे पहले से भिन्न भिन्न थानो मे हैं दर्ज।
विकास नगर पुलिस और क्राइम टीम ने शातिर लुटेरों को दबोचा।
गिरफ़्तारी के दौरान लुटेरों के पास से 2 बाइक कई चैन और 8600 कैश बरामद।
गिरफ्तार करने वाली टीम को दिया जाएगा डीसीपी उत्तरी की तरफ़ से 5000 का इनाम।।

गिरफ्तार करने वाली टीम विकासनगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व एसएसआई मंगल सिंह व si जितेंद्र वर्मा व si धीरेंद्र राय के साथ विकास नगर की टीम।
सर्विलांस क्राइम टीम डीसीपी नॉर्थ Si विश्वनाथ प्रताप सिंह si चंद्रकांत यादव ज्वाइंट ऑपरेशन से पकड़े गए शातिर लुटेरे।