उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ शरबत वितरण

रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ शरबत वितरण

सीबीगंज:- गर्मी के प्रकोप के चलते इन दिनों परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का बुरा हाल है ग्रामीण क्षेत्रों में तो यह आलम है कि बच्चे कक्षा कक्षों में बैठकर शिक्षा ग्रहण करने से कतरा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था तो हो चुकी है लेकिन बिजली का आना जाना लगा रहता है जिसके कारण बच्चे बढ़ते हुए तापमान में अपने आप को असहज महसूस करने लगते हैं इसी समस्या को लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर के अध्यापकों ने बच्चों कुछ राहत देने का मन बनाया इसी को लेकर आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर के अध्यापकों ने बच्चों को मिड डे मील के पश्चात शीतल पेयजल (शरबत) की व्यवस्था की जिससे बच्चों को काफी राहत महसूस हुई विद्यालय आगे भी अगर मौसम का तापमान बढ़ता रहा तो अपने स्तर से ही व्यवस्था जारी रखेगा बच्चे शीतल पेयजल (शरबत) को पीने के बाद बहुत खुश और आनंदित दिखे विद्यालय परिवार की तरफ से वरिष्ठ अध्यापक रमेश सागर दीपा गुप्ता गीता यादव रुखसाना बेगम रेनू गंगवार सुधांशु कुमार मोहन सिंह आकांक्षा रावत मीनू रस्तोगी बेबी तबस्सुम रुचि दिवाकर रिम्पल सिंह चरन सिंह गौरव गंगवार अनिल कुमार शर्मा ने इस कार्य में सहयोग किया। आपको बता दें इस विद्यालय में 732 बच्चे पंजीकृत है और इस मौसम में भी आधे से अधिक बच्चों की उपस्थिति बनी रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *