आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट


विंध्याचल/
चैत्र मास की चतुर्दशी तिथि पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में आस्था वालों की भीड़ उमड़ पड़ी लाखों श्रद्धालु ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका । सामान्यता पूर्णिमा तिथि पर भक्तों का सैलाब को उमड़ता है लेकिन मुंडन एवं जनेऊ का शुभ मुहूर्त होने के चलते शुक्रवार सुबह से ही भारी मात्रा में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दरबार में पहुंचे मंगला आरती के पश्चात कतार में खड़े श्रद्धालु दर्शन पूजन कर बाहर निकलते रहे भीषण धूप और गर्मी के चलते परिक्रमा पथ में घंटों श्रद्धालु लाइन में लगे रहे नवरात्रि के समय में टेंट की व्यवस्था की गई थी लेकिन नवरात्र बीतते ही सभी टेंट हटा लिया गया जिससे लाइन में खड़े सभी श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ा । शुक्रवार को दोपहर मध्यान आरती शाम को संध्या आरती एवं रात्रि में बड़ी आरती के पश्चात ही भक्त दर्शन पूजन करते रहे । विंध्य क्षेत्र में चारों तरफ चार पहिया वाहनों का जाम लगा रहा रेहड़ा चुंगी से बंगाली चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा से बंगाली चौराहा, पुरानी वीआईपी इत्यादि मार्गों पर चार पहिया वाहनों का जाम लगा रहा शाम होते ही भीड़ कम होती गई गंगा घाटों पर नवरात्र में किया गया बैरिकेडिंग हटने से काफी श्रद्धालुओं को स्नान करने में असुविधा हुई सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर पर चौकी की सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे ।