आस्कर विजेता स्माइल पिंकी के घर वन विभाग से पहुंचा बेदखली का नोटिस मचा अफरा तफरी

ब्यूरो चीफ – आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की खास रिपोर्ट

Mirzapur News : भेड़ और बकरियों के बीच जिस सरकारी जमीन पर प्रशासन ने ऑस्कर में जीवन बिताने वाली विजेता स्माइल पिंकी का घर बनाया था। अब वह टूट सकता है।

स्माइल पिंकी के पिता राजेन्द्र के घर वन विभाग से पहुंचा बेदखली का नोटिस पहुंचा तो राजेन्द्र सोनकर ने कहा कि हमें पता नही था की नोटिस भेजा गया है।

राजेन्द्र सोनकर ने कहा जब बन रहा था तो किसी ने नही रोका तब तो प्रशासन ने खूब वाहवाही लूटा तब वन विभाग कहा था और आज वन विभाग प्रशासन के द्वारा बनवाकर दिये गये आवास को अवैध बता रहा है।

मिर्जापुर जिले के रामपुर ढबही गांव की रहने वाली इस्माईल पिंकी को अब वन विभाग परेशान कर रहा है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश में वन विभाग ने बेदखली को लेकर नोटिस जारी करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल चुनार को जवाब देने को कहा है।

गुमनामी की जिंदगी जी रही स्माइल पिंकी से अहरौरा के रामपुर नगर अध्यक्ष मुमताज अली अहरौरा के नेतृत्व में जाकर विधानसभा अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व ढबही कि रहने वाली पिंकी सोनकर से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *